मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने राम मंदिर के लिए दिया ₹11 लाख का दान, कहा- ‘अतीत के लिए मैं जिम्मेदार नहीं’

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए राजनीति से तमाम चेहरे आगे आए हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और बतौर मुख्यमंत्री कारसेवकों पर गोली चलवाने के आरोपित मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी, अपर्णा यादव ने कहा कि उन्होंने ये काम अपनी स्वेच्छा से किया है। वह अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ले सकती हैं, अतीत कभी भी आने वाले कल के बराबर नहीं हो सकता है।

\

 

 

इसके बाद अपर्णा यादव ने यह भी कहा, “राम भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था का केंद्र हैं। यह सिर्फ राम का मंदिर ही नहीं बल्कि राष्ट्र का मंदिर है। मुझे ऐसा लगता है कि भारत के हर नागरिक को श्रीराम मंदिर के लिए दान करना चाहिए इसलिए मैंने भी दान किया है। मैं आशा करता करती हूँ अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्मित होगा।” अपर्णा यादव ने स्पष्ट किया कि वह अतीत के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, ये दान उनकी जिम्मेदारी थी। यानी ये आर्थिक सहयोग उनके परिवार की तरफ से नहीं है।

यहाँ अतीत से अपर्णा यादव का तात्पर्य सम्भवतः बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान मुलायम सिंह यादव का कारसेवकों पर गोली चलवाने का आदेश था। उन्होंने कहा, “अतीत कभी भविष्य के बराबर नहीं हो सकता है इसलिए समझा जाना चाहिए कि मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ले सकती हूँ।” अपर्णा यादव के विचार अक्सर उनकी पार्टी लाइन से हट कर ही होते हैं। उन्होंने कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा की है। इसके अलावा उन्होंने कई बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की है।

अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के ही टिकट पर 2017 के दौरान लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हरा दिया था। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी धन संग्रह अभियान चल रहा है। देश भर से तमाम लोग आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक लगभग 1500 करोड़ से अधिक की धनराशी इकट्ठा हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *