ब्लू इकोनॉमी―
आज ये शब्द सुना कहीं ???
ब्लू इकोनॉमी ये शब्द सबसे पहले बोलने वाले हमारे PM ही थे *इसका मतलब है एक ऐसा समुद्री कॉरिडोर जो भारत से शुरू होकर पूरी दुनिया को जोड़ते हुए वापस भारत पहुंचे* और ये प्लानिंग केवल कागजो में नहीं है इस पर काम दो साल पहले से ही शुरू हो चुका है ……
इस कॉरिडोर में सम्मिलित होने के लिए भारत को 55 देशों ने सहमति दी है इसमें चीन और पाकिस्तान को छोड़ कर दुनिया का लगभग हर बड़ा देश शामिल है ……
भारत का विदेशी व्यापार लगभग 90% तक समुद्री रस्ते से होता है अब इसके लिए भारत के तटीय क्षेत्र में 39 नए पोर्ट प्रोजेक्ट चल रहे है जो PPP मॉडल पर बन रहे है इसके अलावा पुराने सभी पोर्ट को आधुनिक ओर विकसित बनाया जा रहा है ……
एक्च्युलि में ये कॉरिडोर भारतीय आयात और निर्यात की कोस्ट कटिंग तो करेगा ही बल्कि विश्व व्यापार को भारतीय समंदर से पासऑन और सुरक्षा देने पर भारत को डॉलर भी देगा ……
इसके अलावा ये जवाब है चीन द्वारा विकसित CPEC का और चीन द्वारा पुराने सिल्क रूट को फिर से खड़ा करने की संभावनाओं को खत्म करना ……
15वीं – 16वीं सदी तक भारत ने विश्व के सभी समन्दरों पर व्यापारिक राज किया है *मोदीजी की कोशिश है की भारत के वही पुराने दिन फिर से आए ……
यही है मोदीजी की ब्लू इकोनॉमी !!!!!!!!!