कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को पटना AIIMS में भर्ती 7 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें पांच पटना के रहने वाले हैं। पटना के एसके पुरी, मिथिला कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी और नौबतपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। पटना AIIMS में इलाज के दौरान ही बेगूसराय और दरभंगा के रहने वाले एक-एक मरीज की मौत हुई है। PMCH की obs & gynae की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. शांति HK सिंह का इलाज AIIMS के ICU में चल रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। यहां मरीजों की संख्या कम है, जिससे ICU के साथ सामान्य बेड भी खाली हैं।

  • PMCH की obs & gynae की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शांति HK सिंह AIIMS की ICU में भर्ती
  • सोमवार को पटना में 143 और प्रदेश में 344 नए मामले आए सामने
  • दरभंगा और बेगूसराय के मरीजों की उम्र थी कम

पटना AIIMS में मरने वाले 7 संक्रमितों में दरभंगा और बेगूसराय के मरीज की उम्र काफी कम रही है।

बेगूसराय में 35 साल की महिला की मौत हुई है जबकि दरभंगा की रहने वाले 36 साल के पुरुष की मौत हो गई। पटना के एसके पुरी में 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है, मिथिला कॉलोनी में 75 साल के संक्रमित की मौत हुई है। कंकड़बाग के डॉक्टर्स कॉलोनी में 58 वर्ष की संक्रमित महिला की मौत हुई है। पाटलिपुत्रा कॉलोनी में 67 वर्ष के संक्रमित की मौत हुई है। वहीं नौबतपुर में भी 67 साल के पुरुष की मौत हुई है।

पटना AIIMS में 132 मरीज भर्ती

पटना AIIMS सोमवार को कुल 132 मरीज भर्ती हैं। सोमवार को 10 नए संक्रमित आए हैं जबकि 7 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी की गई है। पटना मेडिकल कॉलेज में कोई भी मामला गंभीर संक्रमण वाला नहीं है। सोमवार को 80 प्रतिशत बेड खाली रहे। वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कुल 18 संक्रमित भर्ती थे जिसमें नए चार मामले शामिल हैं। इसके बाद भी 82 बेड खाली पड़े हैं।

सोमवार को प्रदेश में मात्र 344 नए मामले

सोमवार को प्रदेश में संक्रमण के नए मामले मात्र 344 ही आए हैं। यह बड़ी राहत की बात रही है। वहीं पटना में 143 नया मामला आया है। पटना में रविवार को मामला काफी कम रहा, प्रदेश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी रविवार को कम था। हालांकि प्रदेश के आंकड़े में सोमवार को कोई खास बढ़त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *