अमेरिका : पिछले कई दिनों से टेक्सास में नहीं है बिजली, पीने के पानी को भी मोहताज हुए.

अमेरिका में खतरनाक बर्फीले तूफान के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. टेक्सास (Texas) में बिजली संकट गंभीर हो गया है. पिछले कई दिनों से यहां बिजली आपूर्ति प्रभावित है, जिसकी वजह से भीषण ठंड से बचाने वाले हीटर बंद पड़े हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यूएसए की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने पूर्वी टेक्सास और मैरीलैंड भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है.

तापमान में गिरावट जारी
NWS ने कहा है कि टेक्सास, लुइसियाना, अर्कांसस और मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की वजह से हालात और खराब हो सकते हैं. बिजली संकट बना रहेगा और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं. NWS ने लोगों से घरों से बेवजह बाहर न निकलने को कहा है. हालांकि, आर्कटिक एयर मास (Arctic Air Mass) कमजोर पड़ रहा है, लेकिन तामपान में गिरावट जारी है.

30 लोगों की हुई मौत.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले सप्ताह आए बर्फीले तूफान में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. लुइसियाना में एक व्यक्ति की सिर में गहरी चोट लगने की वजह से मौत हो गई. दरअसल, बर्फबारी के चलते वह अचानक फिसल गया और उसका सिर पत्थर पर जोर से टकराया, जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया. ऐसे ही टेनेसी में दो बच्चों की बर्फ में फंसने से जान चली गई. इसके अलावा, प्राइमरी प्राइमेट्स नामक सेंचुरी में भीषण ठंड में जमने की वजह से एक 58 वर्षीय मादा चिंपैंजी सहित दर्जनों जानवरों ने दम तोड़ दिया.

अमेरिका में खतरनाक बर्फीले तूफान के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. टेक्सास (Texas) में बिजली संकट गंभीर हो गया है. पिछले कई दिनों से यहां बिजली आपूर्ति प्रभावित है, जिसकी वजह से भीषण ठंड से बचाने वाले हीटर बंद पड़े हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यूएसए की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने पूर्वी टेक्सास और मैरीलैंड भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है.

Mayor ने दी लोगों को सलाह

ह्यूस्टन के टेक्सास महानगर के हजारों लोगों के सामने पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो गया है. यहां काफी कम दबाव से पानी की आपूर्ति हो रही है. मेयर ने लोगों से पानी उबालकर पीने को कहा है. बर्फबारी की वजह से जो लोग बीच में ही फंस गए थे, वो यहां-वहां शरण लेने को विवश हैं. 38 वर्षीय डेविड हर्नांडेज़ कुछ अन्य लोगों के साथ ह्यूस्टन चर्च में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कार बर्फ में फंस गई थी और ठंड में कार के अंदर रात गुजरना उनके लिए मुमकिन नहीं था. इसलिए उन्होंने चर्च में शरण ली

One thought on “अमेरिका: टेक्सास में कई दिनों से नहीं है बिजली, पानी-मचा है हाहाकार”
  1. Well informatic. All artical and story are very important. We always wait your new information. A lot of thanks and great pleasure of your e-magazine.keep it up with regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *