बिहार विधानसभा की सियासी तस्वीर साफ हो चुकी है. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रही है. वहीं, महागठबंधन को विपक्ष में बैठना होगा. बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महागठबंधन को सबसे बड़ा नुकसान सीमांचल इलाके में हुआ है.
सीमांचल में 24 विधानसभा सीट
सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले आते हैं, जहां कुल 24 विधानसभा सीट हैं. इनमें से आधी से भी ज्यादा सीटों पर मुसलमानों की आबादी ज्यादा है. इस इलाके में महागठबंधन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने नुकसान पहुंचाया है. सीमांचल में ओवैसी की पार्टी को पांच सीटों- जोकीहाट, आमौर, बाइसी, बहादुरगंज और कोचाधमन पर जीत मिली है
अगर एनडीए की बात करें तो किशनगंज में एक भी सीट नहीं मिली है जबकि पूर्णिया, अररिया और कटिहार में क्रमश: चार-चार सीटों पर जीत हासिल की है. महागठबंधन को किशनगंज में 2, पूर्णिया में एक, अररिया में एक और कटिहार में तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.
तारकिशोर प्रसाद उभरे बिहार के सशक्त नेता
इनमे से कटिहार सदर से लगातार चौथी बार भाजपा के बैनर तले एन. डी. ए. के तारकिशोर प्रसाद बिहार मंत्रिमंडल में शामिल हो सकने वाले सबसे सशक्त दावेदार हैं. तारकिशोर प्रसाद प्रारम्भ से ही संघ कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी परिषद् में जिला प्रमुख की भूमिका निर्वहन के साथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स जैसे प्रमुख व्यापारिक संगठन के अतिरिक्त सार्वजनिक जीवन में सदैव सक्रिय रहे हैं. वर्ष 1995 में जब कटिहार में भारतीय मज़दूर संघ की स्थापना हुई उसके प्रथम जिला सम्मलेन को सफल बनाने में इन्होनें भरपूर योगदान किया था. कटिहार के किसानों, मजदूरों, व्यवसायिकों की समस्या के प्रति सदैव सजग रहने वाले वर्ष 2005 के विधान सभा चुनाव में के तत्कालीन विधायक कटिहार के कद्दावर नेता डॉ रामप्रकाश महतो को पराजित कर विधान सभा में प्रवेश किया, तब से आज़तक वे विधान सभा में कटिहार सदर लगातार का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.

तारकिशोर प्रसाद को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम श्री सुशील मोदी का दाहिना हाथ माना जाता है। तारकिशोर प्रसाद राष्ट्रवादी नेता हैं जिन्होंने लगातार 4 वर्षों तक कटिहार विधान सभा को प्रस्तुत किया है। उन्हें सुशील मोदी का उपयुक्त उत्तराधिकारी माना जाता है। सुशील मोदी को अब केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद मिल सकता है जिन्होंने जीएसटी काउंसिल में केंद्र सरकार के मुखपत्र का प्रतिनिधित्व किया है।
तारकिशोर जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
माननीय तारकिशोर प्रसाद जी को बहुत बहुत बधाई
विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई, आशा है Deuty Chief Minister का दायित्व भी मिलेगा शुभकामना एवम अग्रिम बधाई
नेता पद की जिम्मेदारी की शुभकामना