Editorial Team

Ashok Kumar Choudhary "Priyadarshi"

Editor in Chief

नमस्कार,

आपके समक्ष प्रस्तुत है “डिजिटल पत्रिका” नमस्ते भारत बिल्कुल नया रूप में। अब इसमें शामिल है,

मेरा प्रयास है कि सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक, स्वास्थ्य, व्यंजन, मनोरंजन आदि और समसामयिक विषयों से संबंधित लेख, आलेख, कहानी, संस्मरण, कविता आदि घटकों को सरल, सुबोध, सर्वग्राह्य भाषा में प्रस्तुत करना। यह “डिजिटल पत्रिका” या इसे आप “अंतरजाल पत्रिका” भी कह सकते हैं, कोई भी व्यक्ति अपनी भावना को लेखनी के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं, उनके लिए अभिव्यक्ति का यह सरल माध्यम है। “नमस्ते भारत” आम व्यक्ति की आम भाषा में अपनी अभिव्यक्ति का मंच है। इसी तरह सभी व्यक्ति जो अपनी रचनाओं को प्रकाशित करना चाहते हैं, उनके लिए यह खुला मंच है।मेरा प्रयास है कि “गागर में सागर” की तरह इस पत्रिका में आम परिवारों के सरोकार से संबंधित विषयों को समाहित कर आम परिवारों की लेखनी को मंच प्रदान करना और इस पत्रिका को आम परिवारों तक पहुंचाना है।

आशा है मेरा प्रयास आप सभी सुधी लेखों को पसंद करते हैं। लेख सामग्री में भाषाई शुद्धि का अभाव हो सकता है, क्योंकि इस पत्रिका के सभी लेखक भाषा विशेषज्ञ नहीं हैं। अतएवॉय है कि भाषा दोष को नजरअंदाज करते हुए लेखक के भाव का गुण-दोष विवेचन करते हुए उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने की कृपा करें। जो पाठक अपना मौलिक लेख, कविता, कहानी और सामाजिक सरोकार से संबंधित विषय पर अपनी सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं वह नि: संकोच ईमेल या वॉट्सऐप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। यदि सामग्री प्रकाशन योग्य होगा तो मेरा भरसक प्रयास होगा कि आपका लेखनी को आपकी फोटो सहित पत्रिका में स्थान मिले। आप सभी प्रबुद्ध लेखों से पूछें कि पत्रिका को और अधिक आकर्षक, जनोपयोगी और आकर्षक बनाने के लिए अपना सुझाव अवश्य दें। समग्री प्रेषण हेतु वॉट्सऐप नंबर 9431229143 है और ईमेल: editor.namastebharat@gmail.com

आप अपनी राय संपर्क करें पर प्रेषित कर सकते हैं।

पत्रिका में प्रकाशित समग्र सामग्री लेखक और नमस्ते भारत का स्वमित अधिकार है।

लेखक और प्रकाशक के अनुमति के बिना प्रकाशित सामग्री या उसके किसी भाग को अन्यत्र  प्रकाशित करना वर्जित है.

लेखक द्वारा प्रेषित सामग्री की मौलिकता का विश्वसनीयता दायित्व लेखक का है, प्रकाशक इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Seema Choudhary "Priyadarshini" Editor

नमस्ते,

प्रस्तुत है आपके समक्ष “अन्तरजाल पत्रिका” “Internet Magazine”    “नमस्ते bharat”  आमजन द्वारा आमजन के लिए यह हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में प्रकाशित होने वाला संभवतः देश का प्रथम गैरव्यवसायिक डिजिटल पत्रिका है. हमारा विश्वास है कि हर व्यक्ति में सृजन क्षमता है परन्तु उचित प्रेरणा, मंच का अभाव व संकोच के कारण वह अपनी क्षमता और भावना को व्यक्त नहीं कर पाता है. प्रस्तुत है आपके लिए मंच, जो आपके ही प्रतिक्षा में आपको संसार के सामने लाने के लिए तत्पर है. सोचिए मत बस हाथ की अंगुलियों को चलाइये, आप सक्षम हैं आप में सृजनशीलता है, संकोच छोड़कर लिपिबद्ध करना प्रारंभ कीजिए. जहां चाह, वहां राह.