बंगाल में कांग्रेस और ममता का ‘सेल्फ गोल’
टैगोर की कुर्सी पर बैठे नेहरू और राजीव… आरोप लगा दिया अमित शाह पर
9 फरवरी को संसद में कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों की बहुत जमकर फजीहत हुई है
फजीहत की वजह है लोकसभा में कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी.
अधीर रंजन चौधरी ने 8 फरवरी को अपने एक बयान में कहा था कि अमित शाह बंगाल के दौरे के दौरान शांति निकेतन में मौजूद रवींद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठ गए.
बंगाल की संस्कृति और परंपरा के मुताबिक रवींद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठना उनका अपमान करने के जैसा है.
कांग्रेस के इन आरोपों के बाद टीएमसी ने भी अमित शाह के खिलाफ जमकर प्रचार किया और चुनावी लाभ लेने की कोशिश की.
लेकिन 9 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में ना सिर्फ इससे इनकार किया बल्कि शांति निकेतन के वाइस चांसलर का पत्र भी दिखाया जिसमें ये कहा गया था कि अमित शाह उस कुर्सी पर बैठे थे जहां कोई भी बैठ सकता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने पंडित नेहरू और राजीव गांधी की वो तस्वीरें भी शेयर की जिसमें दोनों नेता टैगोर की कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
यानी बंगाल चुनाव के पहले कांग्रेस और टीएमसी का इतना बड़ा झूठ पकड़ा गया है जो उनके लिए फजीहत के साथ साथ पराजय की वजह भी बन सकता है.