रैना तो बीती भली
दिन का रखियो ख़याल
ऐसा न कुछ हो प्रभु
जी का हो जंजाल ।
हे परमात्मा , तू मेरे पल पल का पालनहार है , रक्षक है । हे परमात्मा , रात तो सुख से बीत गई । अब सवेरा आ गया है । नए दिन की शुरूआत है । हे मेरे माधव , इस नए दिन में हर पल मेरे साथ रहना । पल पल की पाल करना मेरे गोपाल ।हे गोबिंद , किसी भी पल मेरे जीवन में दुख या कष्ट की प्रविष्टि न हो ।

Very nice article on MEDITATION , Please continue in future also sir.