meditation, spiritual, yoga

रैना तो बीती भली
दिन का रखियो ख़याल
ऐसा न कुछ हो प्रभु
जी का हो जंजाल ।

हे परमात्मा , तू मेरे पल पल का पालनहार है , रक्षक है । हे परमात्मा , रात तो सुख से बीत गई । अब सवेरा आ गया है । नए दिन की शुरूआत है । हे मेरे माधव , इस नए दिन में हर पल मेरे साथ रहना । पल पल की पाल करना मेरे गोपाल ।हे गोबिंद , किसी भी पल मेरे जीवन में दुख या कष्ट की प्रविष्टि न हो ।

राजीव जायसवाल, Chartered Accountant दिल्ली

One thought on “रैना तो बीती भली दिन का रखियो ख़याल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *