बिहार विधानसभा की सियासी तस्वीर साफ हो चुकी है. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रही है. वहीं, महागठबंधन को विपक्ष में बैठना होगा. बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महागठबंधन को सबसे बड़ा नुकसान सीमांचल इलाके में हुआ है.

सीमांचल में 24 विधानसभा सीट
सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले आते हैं, जहां कुल 24 विधानसभा सीट हैं. इनमें से आधी से भी ज्यादा सीटों पर मुसलमानों की आबादी ज्यादा है. इस इलाके में महागठबंधन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने नुकसान पहुंचाया है. सीमांचल में ओवैसी की पार्टी को पांच सीटों- जोकीहाट, आमौर, बाइसी, बहादुरगंज और कोचाधमन पर जीत मिली है.

अगर एनडीए की बात करें तो किशनगंज में एक भी सीट नहीं मिली है जबकि पूर्णिया, अररिया और कटिहार में क्रमश: चार-चार सीटों पर जीत हासिल की है. महागठबंधन को किशनगंज में 2, पूर्णिया में एक, अररिया में एक और कटिहार में तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.

इनमे से कटिहार सदर से लगातार चौथी बार भाजपा के बैनर तले एन. डी. ए. के तारकिशोर प्रसाद बिहार मंत्रिमंडल में शामिल हो सकने वाले सबसे सशक्त दावेदार हैं. तारकिशोर प्रसाद प्रारम्भ से ही संघ कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी परिषद् में जिला प्रमुख की भूमिका निर्वहन के साथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स जैसे प्रमुख व्यापारिक संगठन के अतिरिक्त सार्वजनिक जीवन में सदैव सक्रिय रहे हैं. वर्ष 1995 में जब कटिहार में भारतीय मज़दूर संघ की स्थापना हुई उसके प्रथम जिला सम्मलेन को सफल बनाने में इन्होनें भरपूर योगदान किया था. कटिहार के किसानों, मजदूरों, व्यवसायिकों की समस्या के प्रति सदैव सजग रहने वाले वर्ष 2005 के विधान सभा चुनाव में के तत्कालीन विधायक कटिहार के कद्दावर नेता डॉ रामप्रकाश महतो को पराजित कर विधान सभा में प्रवेश किया, तब से आज़तक वे विधान सभा में कटिहार सदर लगातार का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.

तारकिशोर प्रसाद को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम श्री सुशील मोदी का दाहिना हाथ माना जाता है। तारकिशोर प्रसाद राष्ट्रवादी नेता हैं जिन्होंने लगातार 4 थी बार कटिहार विधान सभा को प्रतिनिधत्व करने जा रहे है। उन्हें सुशील मोदी का उपयुक्त उत्तराधिकारी माना जाता है। सुशील मोदी को अब केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री पद मिल सकता है जिन्होंने जीएसटी काउंसिल में केंद्र सरकार के मुखपत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

 

इसके अतिरिक्त बनमनखी विधायक कृष्णा कुमार ऋषि जो वर्तमान मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से मंत्री हैं, इस बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सशक्त दावेदार हैं.

2005 से लगातार जीत रहीं बीमा भारती
बिहार सरकार में गन्ना मंत्री बीमा भारती बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी हैं। बीमा रुपौली सीट से 2005 से लगातार चुनाव जीत रही हैं। 2005 में वह आरजेडी से चुनाव लड़ी थीं। 2010 और 2015 में जेडीयू से लड़ी हैं। बीमा भारती नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के प्रेम प्रकाश मंडल को चुनाव हराई थी। उससे पहले के 2 चुनावों में बीमा ने एलजेपी के शंकर सिंह को हाराया था। रूपौली विधायक बीमा भारती जो वर्तमान मंत्रिमंडल में हैं उन्हें भी पुनः शामिल किया जा सकता है.

लेशी सिंह बना चुकी हैं हैट्रिक लेशी सिंह समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ रही हैं। पति मधुसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह की हत्या के बाद वे पहली बार 2000 में समता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतीं थीं। लेकिन 2005 में वे राजद के दिलीप यादव से चुनाव हार गईं।परंतु फिर 2010 में हुए चुनाव में वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ीं और राजद उम्मीदवार को पछाड़ कर विधानसभा पहुंची। उसके बाद से वे जदयू में हैं और लगातार चुनाव जीत रही हैं। इस बीच वे सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी बनीं। धमदाहा विधायिका लेशी सिंह भी भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

हालाँकि इस बार के चुनाव में जनता दाल यूनाइटेड की शक्ति बिहार विधान सभा में कमजोर हुई है इसलिए उसके मंत्रियों की संख्या कम होना स्वाभाविक है, तथापि भाजपा कोटे में वृद्धि की संभावना प्रबल है. कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद की संभावना इसलिए और प्रबल है की जिले के प्राणपुर क्षेत्र से विधायक रहे बिनोद सिंह के असामयिक निधन से मंत्रिमंडल में जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले घटक दल के एकमात्र वरिष्ठ विधायक तारकिशोर प्रसाद ही हैं.
जनता दल यूनाइटेड का महागठबंधन से अलग होकर राष्टीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ उस समय भी कटिहार सदर विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा जोरों पर थी परन्तु कतिपय राजनितिक समीकरण के कारण वंचित होना पड़ा.

18 thoughts on “बिहार कैबिनेट में कौन हो सकता है सीमांचल से नया चेहरा ?”
  1. बिल्कुल सटीक विश्लेषण, तारकिशोर प्रसाद प्रस्तावित मंत्रीमंडल के सबसे प्रबल दावेदार हैं.

  2. कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद को मन्त्रीमण्डल में शामिल करने से सीमांचल में NDA को बल मिलेगा.

  3. लगातार चार बार कटिहार से जितने वाले एकमात्र विधायक तारकिशोर प्रसाद को मंत्रिमंडल मे जगह मिलने से भाजपा को शक्ति मिलेगी तथा क्षेत्र में हम बहुत बरी शक्ति के रूप में उभरेंगे.

  4. माननीय विधायक श्री तारकेश्वर प्रसाद एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं इन्हें अगर मंत्रिमंडल में मौका मिला तो ये अच्छे ढंग से काम करेंगे मैं चाहता हूं इन जैसे लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिले।

  5. सरल सहृदय और सहयोगी स्वभाव के हैं तारकिशोर जी, इन्हें मन्त्रिमण्डल में जगह मिलने से न सिर्फ कटिहार बल्कि सीमांचल की पुरी जन्ता को लाभ होगा.

  6. माननीय विधायक श्री तार किशोर प्रसाद जी को केबिनेट मंत्री अवश्य बनाना चाहिए, लगातार चौथी बार जीत किया है, साथ ही स्वच्छ बेदाग छवि के नेता हैं

  7. माननीय श्री तार किशोर प्रसाद जी एक सुलझे हुये इंसान हैं। महोदय चौथी बार जीत हासिल की है, अगर उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया तो पूरे सीमांचल की जनता लाभान्वित होगी।

  8. हरदिल अजीज तारकिशोर प्रसाद को बिहार कैबिनेट में स्थान मिलने से सीमांचल मे भाजपा का गौरव बढ़ेगा, अतः उन्हें मन्त्रिमण्डल मे शामिल करना दल और क्षेत्र दोनों के लिए उचित होगा.

  9. माननीय श्री तार किशोर प्रसाद जी एक सुलझे हुये इंसान हैं। उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया तो पूरे सीमांचल की जनता लाभान्वित होगी।

  10. माननीय श्री तार किशोर प्रसाद जी एक सुलझे हुये इंसान हैं। उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया तो पूरे सीमांचल की जनता लाभान्वित होगी।

  11. माननीय तारकेश्वर जी लगातार चार बार से जीत दर्ज कर रहे हैं सिनियर भी है और हिमाचल में महत्त्व रखते हैं इन्हें केविनेट में जगह मिलने से कोशी और हिमाचल मैं पार्टी काफी मजबूत होगा।

  12. Respected sri Tarkishore prasad sir, is the synonym of development, he has been doing well in his katihar constituency for last fifteen years, really he deserves better. If the NDA Offers him to participate in cabinet ministry, it will be a good reward for the common man’s leader.

  13. कटिहार विधानसभा से चौथी बार जीत का परचम लहराने वाले श्री तारकेश्वर प्रसाद जी को मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर कटिहार , सीमांचल एवं समस्त बिहार का विकास होगा ।

  14. श्री तारकिशोर प्रसाद लगातार. चौथी बार कटिहार के विधायक बने हैं यह इस बात का द्योतक है कि वह क्षेत्र में कितने लोकप्रिय हैं. उन्हें मंत्रिमंडल में.शामिल करने से भाजपा व एन.डी.ए. का सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही सीमांचल में पार्टी का विस्तार भी होगा.

  15. नमस्ते भारत में.यह लेख 12 नवंबर को ही प्रकाशित हुआ था जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्री तारकिशोर प्रसाद श्री सुशील मोदी के उपयुक्त उत्तराधिकारी हो सकते हैं. नमस्ते भारत पत्रिका की यह भविष्यवाणी शत प्रतिशत सही साबित हुआ.

  16. पत्रिका में 12 नवंबर को प्रकाशित यह लेख बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में सीमांचल क्षेत्र में भाजपा को मिली सफलता तथा प्रदेश में भाजपा के पक्ष में मिले समर्थन, जातिगत व क्षेत्र आधारित उपलब्धि, प्रदेश नेतृत्व के विश्वास तथा सीमांचल तथा बिहार में भाजपा को भविष्य में और सशक्त बनाने की रणनीति के विश्लेषण पर आधारित था, जो बिल्कुल सटीक सिद्ध हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *