12 साल बाद स्वर्गीय इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा सही साबित हुए
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस एंकाउंटर में फैसला सुनाया और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया । अब 15 मार्च को साकेत कोर्ट आरिज खान की सजा का ऐलान करेगा ।
19 सितंबर 2008 को दिल्ली के ओखली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था । इंडियन मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को इस एनकाउंटर में मार दिया गया था । दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा इस एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्त हुए थे ।
कांग्रेस, बीएसपी, एसपी ने इस एनकाउंटर को फ़र्ज़ी कहा था । कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने तो यहां तक कहा कि बाटला हाउस के एनकाउंटर पर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शिक्षकों और छात्रों ने भी इन एनकाउंटर को फ़र्ज़ी बताते हुए इसकी न्यायिक जाँच की मांग की थी । राष्ट्रीय उलमा परिषद आज़मगढ़ से लोगों को ट्रेन में भरकर दिल्ली लाई और जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करवाया था
इस पूरे एनकाउंटर को फ़र्ज़ी बताकर राजनीतिक पार्टियों ने इस पर मुस्लिम वोट बंटोरने की खूब कोशिश की लेकिन आख़िरकार अदालत की जांच में भी पुलिस के एनकाउंटर को सही ठहराया गया है
जिस आतंकी आरिज खान को दोषी ठहराया गया है वो एनकाउंटर के दौरान भाग गया था और बाद में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा नेपाल से गिरफ्तार किया गया । साल 2008 में दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और यूपी की अदालतों में हुए बम धमाकों मे आरिज खान का नाम सामने आया था
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में शामिल आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरिज उर्फ जुनैद के मौका-ए-वारदात पर मौजूद होने को साबित करने में सफल रहा। दोषी की सजा पर फैसले के लिए अदालत ने 15 मार्च की तारीख तय की है।
अदालत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुराना बयान शेयर किए जाने लगा। साथ ही लोग आरिज खान के दोषी होने पर कॉन्ग्रेसी नेता को ट्रोल करने लगे। उस समय सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बाटला हाउस की तस्वीरें देख सोनिया गाँधी की आँखों में आँसू आ गए थे।
पूर्व सैनिक और बीजेपी के सदस्य मेजर सुरेंद्र पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, “बाटला हाउस एनकाउंटर वाले आतंकवादी आरिज खान को आज कोर्ट ने दोषी करार दे दिया। यह खबर सुनकर मैडम सोनिया जी रोई या नहीं? कोई बता सकता है क्या? जो दो आतंकवादी उस मुठभेड़ में मारे गए थे उनकी मौत पर मैडम के आँसू नहीं रूके थे यह बात उन्हीं के ख़ास सलमान ख़ुर्शीद साहब ने कही थी।”
वहीं नीलंबर पाठक ने लिखा, “सोनिया गाँधी, दिग्वियजय सिंह, सलमान खुर्शीद, अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों जिन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताया था, इस फैसले के बाद पुलिसवालों के परिवार व पूरे देश से माफी माँगेंगे।”
एक अन्य यूजर हर्षवर्धन त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे लगा कि आज सोनिया गाँधी भला किस वजह से ट्रेंड में हैं तो पता चला कि सलमान ख़ुर्शीद के मुताबिक़, सोनिया गाँधी जिस वजह से रोईं थीं, वही आज सच हो गई। इंडियन मुजाहिदीन का आतंकवादी आरिज खान 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या दोषी पाया गया। अब सोनिया जी?”
हंसमुख शाह नाम के व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बाटला हाउस का आतंकी आरिज, दोषी करार दिया गया है, जिसके कारण सोनिया गाँधी छाती पीटकर फूट-फूटकर रोई थीं और ये बात कॉन्ग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने बताई थी। आज तो 10 जनपथ रोड पर सोनिया गाँधी के आवास में मातम पसरा होगा।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बाटला हाउस एनकाउंटर वाले आतंकवादी आरिज खान को आज कोर्ट ने दोषी करार दे दिया। यह खबर सुनकर मैडम सोनिया रोई या नहीं?? कोई बता सकता है क्या? जो दो आतंकवादी उस मुठभेड़ में मारे गए थे उनकी मौत पर मैडम के आँसू नहीं रूके थे यह बात उन्हीं के ख़ास सलमान ख़ुर्शीद ने कही थी।”