बिहारविधानपरिषदसदस्य डॉ दिलीप जायसवाल को उप मुख्य सचेतक बनने पर अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष बिहार प्रदेश अशोक कुमार चौधरी ने दी बधाई
खगड़िया, फरकिया के लाल व जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत उसरी ग्रामवासी स्व० आनंदी चौधरी के पुत्र जायसवाल समाज के नाज डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार विधान परिषद सदस्य को सत्तारूढ़ दल का उप सचेतक बनने पर अशोक कुमार चौधरी ने बधाई देते हुए कहा इस उप मुख्य सचेतक बनने से उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी मिल गया इससे पूरे बिहार ही नहीं देश के तमाम जायसवाल / कलवार समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आगे अशोक कुमार चौधरी ने कहा दिलीप जी बचपन से ही प्रतिभाशाली व तीक्ष्ण बुद्धि के रहे हैं। छात्र जीवन से ही समाज सेवा कार्य में सक्रिय रहे हैं। इनके सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों में प्रमुख हैं बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष महामहिम राज्यपाल, बिहार द्वारा समाज सेवा के लिए सम्मानित, एनएफ रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन दुर्घटना में 39 लोगों के जीवन रक्षा हेतु सम्मान, निदेशक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, किशनगंज, वर्ष 2005 08 तथा पुनः 2008 में अध्यक्ष, बिहार राज्य भंडार निगम, अध्यक्ष, वनवासी कल्याण आश्रम, किशनगंज आदि। डॉ जायसवाल का शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन में सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा है, सीमांचल के प्रत्येक जाति समाज में ये बहुत प्रतिष्ठित व सम्मानित हैं. इनके उप-सचेतक बनाने पर सीमांचल में NDA का आधार प्रबल होगा. .