गुजरात के पंचायत, नगर पालिका चुनावों में भी बीजेपी ने निकाय चुनावों की तरह ही परचम लहराया है। बीजेपी ने शहरी क्षेत्रों में 1,967 सीटों पर जीत हासिल की है। यही नही पंचायतों में भी 735 स्थानों पर भगवा लहराया है। शहरी क्षोत्रों में कांग्रेस को 356 और जिला पंचायतों में 157 सीटों पर ही जीत मिली है। इस तरह कांग्रेस को करारी हार मिली है और इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां रविवार को वोटिंग हुई थी। इससे पहले निकाय चुनाव के नतीजों में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया था और अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामगर और भावनगर में जबरदस्त जीत हासिल की थी। कांग्रेस सभी जगह पस्त रही थी। हालांकि आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीतकर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। यही नहीं सूरत में पार्टी मुख्य विपक्षी दल भी बन गई है। इस जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने सूरत का दौरा भी किया था।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 81 म्युनिसिपलिटीज की 8,474 सीटें हैं और 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों की सीटें हैं। इनमें से 237 सीटों पर निर्विरोध ही चुनाव हो गया। वहीं दो तालुका पंचायतों में कोई पर्चा ही नहीं दाखिल किया गया। इस तरह से कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुआ था। इनमें से 8,161 पर बीजेपी ने अपने कैंडिडेट उतारे थे। कांग्रेस ने 7,778 सीटों पर प्रत्याशी दिए थे। आम आदमी पार्टी ने 2,090 प्रत्याशी उतारे थे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौर से ही आम आदमी पार्टी गुजरात की राजनीति में सक्रिय है और सूरत नगर निगम की जीत उसके लिए बड़ी सफलता है।

गुजरात चुनाव परिणाम : स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, गोधरा में ओवैसी की पार्टी का चला सिक्का
गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है तो कांग्रेस का प्रदर्शन यहां भी बेहद खराब रहा. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 7 में जीत हासिल कर ली. कांग्रेस इससे पहले नगर निगम चुनाव में भी बुरी तरह से हार गई थी.


ओवैसी की पार्टी AIMIM का गोधरा में लाजवाब प्रदर्शन ओवैसी की पार्टी AIMIM का गोधरा में लाजवाब प्रदर्शन।

हाइलाइट्स:

तहसील पंचायत में बीजेपी को मिली 3351 सीट
जिला पंचायत में कांग्रेस के खाते में गई 169 सीट
नगरपालिका चुनाव में 17 सीटों पर AIMIM जीती
नगरपालिका में एसपी, बीएसपी, एनसीपी की भी जीत

स्थानीय निकाय चुनाव के फाइनल रिजल्ट:

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. तहसील पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को 31 सीटें मिली हैं. नगरपालिका चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने 17 सीटें हासिल की हैं.

तहसील पंचायत 4771/4771
बीजेपी – 3351
कांग्रेस – 1252
AAP – 31
निर्दलीय – 115
बीएसपी – 4
अन्य पार्टी – 16

जिला पंचायत- 979/979
बीजेपी – 800
कांग्रेस – 169
AAP- 2
अन्य पार्टी -4
निर्दलीय -3
बीएसपी -1

नगरपालिका – 2720/2720
बीजेपी – 2085
कांग्रेस – 386
AIMIM – 17
AAP – 9
बीएसपी – 6
एनसीपी -5
एसपी -14
अन्य दल – 24
निर्दलीय – 171

जीत सुशासन के एजेंडे का पुरजोर समर्थनः PM मोदी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरातभर में नगरनिगम, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणामों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि गुजरात के लोग बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे का पुरजोर समर्थन करते हैं. मैं गुजरात के लोगों को उनके अटूट विश्वास और बीजेपी के लिए प्यार के लिए सलाम करता हूं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता ने सौंपा इस्तीफा:
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया है. अमित चावड़ा ने हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *