समय से विवाह करना बुद्धिमानी का काम

सरकारी नौकरी करने वाला दामाद खोजना भी एक सपना है
सरकारी नौकरी वाले लड़के की तम्मना छोड़ दें, क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी वाला लड़का भी सरकारी नौकरी वाली लड़की ही ढूंढता है। वैसे भी अपने समाज में सरकारी नौकरी वाले लड़के बहुत ही कम मिलते हैं
मैने देखा है ग्रुपों में अधिकांश लोग बायोडाटा में लिखते हैं केवल सरकारी नौकरी वाले ही संपर्क करें और वे अच्छे संस्कार वाला परिवार अपने हाथों से खो देते हैं
कुछ लड़की वाले या लड़के वाले अपने वेतन या समकक्ष योग्यता वाले लड़के या लड़की चाहते है जिसके कारण लड़के और लड़की की उम्र बढ़ती चली जाती है, यह जरूरी नहीं है कि वेतन या योग्यता के समकक्ष लड़की या लड़का मिले। कहीं न कहीं समझौता करना ही पड़ेगा
कुछ लोग तो खाली दहेज के चक्कर में अच्छे-अच्छे रिश्ते ठुकरा देते हैं
आजकल सभी घरों में प्राय: दो ही बच्चें होते हैं।कुछ कहते हैं मैंने लड़की की शादी में करीबन एक करोड़ खर्च किया है तो लड़के के लिए ज्यादा नहीं तो पचास या साठ लाख बजट वाला तो होना चाहिए और सिर्फ पैसों के चक्कर में बच्चों की विवाह की उम्र निकाल देते हैं और जिस उम्र में उन्हें पोते पोती के साथ खेलना चाहिए उस उम्र में उन्हें स्वयं के बच्चे होते हैं।

ज्यादा सोच-विचार ना करें, जहाँ अच्छे वर-वधु मिले तुरंत विवाह करें। बाकी लड़के या लड़की की किस्मत पर निर्भर करता है। अच्छा होगा तो भी आप कुछ नही कर सकते हैं और बुरा होगा तो भी आप कुछ नही कर सकते हैं

ज्यादा उम्र होने पर लड़के बूढ़े और गंजे मिलते है और लड़कियों के चेहरे पर झुर्रियां और बुढापा भी नजर आने लगता है

लड़के की उम्र 25-30 एवं लड़की की उम्र 21-25 तक बिल्कुल ठीक है। इससे ज्यादा उम्र में शादी करना बच्चों की प्राकृतिक इच्छाओं का हनन कर उनको अंतर्जातीय विवाह की ओर अग्रसर करना है

कई समझदार लोग अच्छे रिश्ते जानबूझ कर कुंडली मिलान ना होने का बहाना बना कर भी ठुकरा देते हैं
कई समझदार लोग अच्छे संस्कारवान, व्यवसाय करने वाले या कम्पनियों में काम करने वाले होनहार रिश्तों को भी थोड़ा कम स्मार्ट होने ,थोड़ा मोटा या दुबला होने की कमी निकाल कर, वेतन या आमदनी कम बताकर भी रिश्ता छोड़ कर जीवन भर पछताते हैं

आखिर आपकी अपनी मर्ज़ी के अनुरूप सर्वगुण सम्पन्न लड़का या लड़की कभी नहीं मिल सकता क्योंकि सर्वगुण सम्पन्न तो ईश्चर ही हो सकता है आज जो रिश्ता आपको मिल रहा है वहीं रिश्ता आपको कल नहीं मिलने वाला

जो मिल रहा है यदि वह संस्कारित खानदानी परिवार है, तो रिश्ता करने में देरी मत कीजिये, हमने अमीरों को गरीब और गरीब लोगों को अमीर बनते देखा है
आपके बेटे या बेटी के विवाह के बाद भी भाग्य रेखा खुलती देखी है
कहा जाता है ,तीन चीजें कभी लौट कर नहीं आती
( 1)-आयु , (२)-सु-अवसर और (३)-भाग्य

बाकी आपकी मर्जी जैसा उचित समझें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *