*कटिहार की भांजी बनी जुडिशियल मजिस्ट्रेट*

शैल कुमारी, पुत्री अशोक कुमार गुप्ता एवं रेणु चौधरी निवासी हाजीपुर ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित 31 वां जुडिशल सेवा में अपने पहले ही प्रयास में सफल हुई है. ज्ञात हो कि शैल कुमारी का ननिहाल कटिहार में है वह स्व डॉ सुशील चन्द्र चौधरी की नातिन तथा सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक अशोक कुमार चौधरी की भांजी है.
शैल कुमारी ने वर्ष 2020 में  चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना से विधि शास्त्र में स्नातक किया है तथा अपने पहले ही प्रयास में जुडिशल सेवा में उत्तीर्ण होकर परिवार का नाम रौशन किया है.

बांए से छोटा भाई ई०आयुष, पिता अशोक कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त सहकारिता पदाधिकारी, शैल कुमारी तथा मां रेणु चौधरी 

http://*बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायिक परिक्षा में नवचयनित “शैल कुमारी”* अशोक कुमार चौधरी की भांजी का इन्टरव्यू https://youtu.be/QlMCzsuzHmw

शैल कुमारी के जुडिशल सेवा में पास होने पर जहां एक ओर उसके माता पिता के परिवार में जश्न का माहौल है वहीं उसके ननिहाल के भी सभी लोग जश्न मना रहे हैं. बड़े मामा अशोक कुमार चौधरी, मामी सीमा चौधरी, भाई आर्यन, आदित्य, आदर्श ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *